रुड़की: चन्द्रशेखर पब्लिक स्कूल में विशेष अतिथि व्याख्यान: नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जोगराज सिंह ने बाँटी स्वास्थ्य व चिकित्सा ज्ञान की रोशनी

(ब्योरो/दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
(रुड़की) चन्द्रशेखर पब्लिक स्कूल में शैक्षिक गतिविधियों की श्रृंखला के अंतर्गत एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जोगराज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को नेत्र स्वास्थ्य, आँखों की देखभाल, सामान्य नेत्र रोगों तथा उनसे बचाव की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न संभावनाओं और करियर विकल्पों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना रहा। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक चंद्रा ने कहा कि यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, विशेष रूप से उन छात्रों के लिए जो भविष्य में चिकित्सा, जैविक विज्ञान या स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में केरियर बनाना चाहते हैं।प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह व्याख्यान न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि विद्यार्थियों को आत्ममंथन और आत्मविकास की ओर भी प्रेरित करेगा, जो शिक्षा को जीवन से जोड़ने का कार्य करता है।विद्यालय परिवार ने डॉ. जोगराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।