हरिद्वार में कांवड़ मेले के बाद महा सफाई अभियान की शुरुआत, शहर को 14 जोन में बांटा गया

(ब्योरो/दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)
हरिद्वार, 25 जुलाई 2025:
कांवड़ मेला-2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण समापन के उपरांत हरिद्वार नगर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीएफओ हरिद्वार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी तथा सचिव विकास प्राधिकरण सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि—जैसे शांतिकुंज और भारत स्काउट एवं गाइड—भी उपस्थित रहे।महा सफाई अभियान के तहत सम्पूर्ण हरिद्वार नगर को कुल 14 जोन में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है। यह सफाई अभियान 26 जुलाई 2025 को प्रातः 7:00 बजे से प्रारम्भ होकर अंतिम चरण तक सतत रूप से चलाया जाएगा।अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारी स्वेच्छा से श्रमदान करेंगे। सफाई से जुड़ी आवश्यक सुविधाएं जैसे गारबेज बैग, ग्लव्स एवं मास्क आदि नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण द्वारा सभी जोनों में पर्याप्त मात्रा में पहले ही वितरित कर दी गई हैं।प्राधिकरण की ओर से विशेष रूप से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र एवं ओम पुल क्षेत्र में सफाई अभियान 26 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। प्रशासन द्वारा आमजन से भी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की गई है, जिससे हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर रूप में पुनः स्थापित किया जा सके।