झबरेड़ा थाना पुलिस को मिली सफलता,शातिर बाइक चोर गिरफ्तार,रुड़की सिविल अस्पताल से चोरी हुई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद
(ब्योरो/दिलशाद खान)(रिपोर्ट/ KNEWS18)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार देहात क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं बाइक चोर गिरोहों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत झबरेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।दिनांक 19 जुलाई 2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेड़ा के निर्देशन में चौकी इक़बालपुर प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान फाजिलपुर तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक को मोटरसाइकिल के साथ खड़े देखा गया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनमोल पुत्र गुरुदत्त निवासी खजूरी, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार बताया। जब उसके पास मौजूद सिल्वर रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की जांच की गई, तो नंबर प्लेट आगे और पीछे से गायब पाई गई।उपनिरीक्षक द्वारा मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया, जिसमें पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर UK17-8124 है, जो कि जुल्फान पुत्र इरफान, निवासी ग्राम पाडली गेंदा, थाना झबरेड़ा के नाम पंजीकृत है।जुल्फान से संपर्क करने पर उसने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल दिनांक 2 जुलाई 2025 को गंगनहर सिविल अस्पताल के पास से चोरी हो गई थी, जिस संबंध में थाना गंगनहर में मु0अ0सं0 325/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज है।
झबरेड़ा पुलिस ने तत्काल गंगनहर थाने को सूचना दी और मुकदमे से संबंधित बाइक को बरामद कर लिया।
अभियुक्त का विवरण:
नाम: अनमोल पुत्र गुरुदत्त ,निवासी: खजूरी, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार,बरामद वाहन का विवरण
मॉडल: स्प्लेंडर मोटरसाइकिल , रजिस्ट्रेशन नंबर: UK17-8124
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, थाना झबरेड़ा 2. कांस्टेबल 192 अनिल कुमार, थाना झबरेड़ा 3. होमगार्ड शिवकुमार, थाना झबरेड़ा



