स्व.श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में लगे कांवड़ सेवा शिविर का समापन, शिवभक्तों को बांटा गया प्रसाद, सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की। स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का आज भव्य समापन हो गया। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और समाजसेविका पूजा गुप्ता ने भगवान शिव को भोग लगाकर, पूजा-अर्चना और आरती के बाद भंडारे का विधिवत समापन किया।समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों को स्वादिष्ट पकवानों का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस मौके पर सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। सचिन गुप्ता ने कहा कि 24 घंटे चलने वाले इस नौ दिवसीय भंडारे में सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने झूठे पत्तल-प्लेटों को साफ करके स्वच्छता बनाए रखी, जिससे सेवा कार्य में सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग से यह भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उन्होंने सभी कांवड़ियों की मनोकामनाएं पूरी होने की कामना करते हुए शिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। समापन अवसर पर पूजा गुप्ता ने शिवभक्तों को आइसक्रीम बांटी और कहा कि उन्हें इस सेवा कार्य का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक भंडारे में शिवभक्तों को अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन वितरित किए गए। पूजा गुप्ता ने सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर वर्ष इसी तरह यह भंडारा स्व. श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में आयोजित किया जाएगा।अंत में पूजा गुप्ता ने कहा, “23 जुलाई शिवरात्रि की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, भगवान भोलेनाथ सभी पर कृपा बनाए रखें और रुड़की में सुख-शांति बनी रहे।”स्व. श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर के समापन पर पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री पहुंचे। उन्होंने सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता की निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर वर्ष वे लाखों शिवभक्तों के लिए 24 घंटे चलने वाला भंडारा लगाते हैं। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और इसमें सहयोग करने वालों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहेगी।