September 13, 2025

समर्पण सेवा शिविर में स्व.राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में 6ठे विशाल भण्डारे का आयोजन,डीजीएम अमित शर्मा का हुआ भव्य स्वागत

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की, सोनाली पार्क।
समर्पण संस्था द्वारा कांवड़ सेवा शिविर में स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में लगातार छठे वर्ष विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तरांचल पावर कॉर्पोरेशन के डीजीएम अमित शर्मा शिविर में पहुंचे, जहां उनका स्वागत कोंग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और होटल सचिन इंटरनेशनल की चैयरमेन पूजा गुप्ता ने बुके भेंट कर किया।
डीजीएम अमित शर्मा ने शिविर में पहुंचकर कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया और समर्पण संस्था द्वारा आयोजित भण्डारे की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा, “शिवभक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। जो लोग इस सेवा कार्य में तन-मन-धन से जुटे हैं, उन पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहेगी।” उन्होंने सभी से अपील की कि सेवा भाव से कांवड़ियों की सेवा में आगे आएं और इस परंपरा को निरंतर बनाए रखें।
शिविर में विशेष रूप से व्रती कांवड़ियों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है, जिसमें आलू ,फल और साबूदाने की खीर जैसे व्रत भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिवभक्तों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, उनकी सेवा करने से उनकी कठिन यात्रा कुछ आसान हो सके।
पूजा गुप्ता ने कहा, “लाखों की संख्या में शिवभक्त जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं और कई किलोमीटर नंगे पैर चलकर यह तपस्या करते हैं। ऐसे शिवभक्तों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।” उन्होंने विश्वास जताया कि शिवभक्तों की श्रद्धा और तपस्या का आशीर्वाद पूरे रुड़कीवासियों पर बना रहेगा।इस अवसर पर पूजा गुप्ता ने कहा सभी शिवभक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो और उनकी यात्रा सफल हो ।
इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि स्व.श्री राम बिहारी गुप्ता जी के स्मृति में यह समर्पण भावना न केवल सेवा के प्रति समर्पित है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!