श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुँचे विधायक प्रदीप बत्रा,पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
लाल कुर्ती क्षेत्र स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पहुंचकर श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की। विधायक ने क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं समाज में सद्भावना बनाए रखने की प्रार्थना की।पूजन के पश्चात विधायक बत्रा ने श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भंडारे में सेवा की और प्रसाद वितरण में सहयोग किया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंदिर परिसर भक्ति भाव से सराबोर रहा।इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि श्याम बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और समाज में सेवा भावना एवं सौहार्द का वातावरण इसी तरह बना रहे।