September 13, 2025

अंकित गुप्ता को श्रद्धांजलि स्वरूप इस वर्ष नहीं लगेगा ‘ॐ श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल’ का भंडारा

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की 15 जुलाई 2025:
कांवड़ यात्रा के दौरान हर वर्ष कांवड़ियों की सेवा में समर्पित रहने वाला ‘ॐ श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल’ इस बार अपने पारंपरिक भंडारे का आयोजन नहीं करेगा। यह निर्णय मंडल के सक्रिय सदस्य एवं शहर के वरिष्ठ पत्रकार अंकित गुप्ता के असमय निधन के कारण लिया गया है।मंडल के संयोजक कमल चावला ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ लगने वाला यह भंडारा ‘प्रभु इच्छा’ तक निर्बाध रूप से चलता था, जिसमें 24 घंटे सेवाभाव से कांवड़ियों को भोजन, जलपान और विशेष मिष्ठान वितरित किया जाता था। विशेष रूप से व्यापारी नेता कमल चावला द्वारा आयोजित मिष्ठान शिविर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहा है।

उन्होंने बताया कि संगठन के अभिन्न अंग अंकित गुप्ता का यूं अचानक चले जाना पूरे मंडल के लिए एक गहरी व्यक्तिगत और सामाजिक क्षति है।

“इस वर्ष हम भंडारा न लगाकर अंकित की स्मृति को नमन करेंगे और अगले वर्ष 2026 में पुनः उसी जोश और भाव के साथ सेवा शुरू करेंगे,” – कमल चावला।

गौरतलब है कि अंकित गुप्ता न केवल पत्रकारिता में सजग और निर्भीक भूमिका निभाते रहे, बल्कि सामाजिक आयोजनों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी ने सेवा मंडल को एक नई पहचान दी थी। उनका जाना सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक संवेदनशील, सेवाभावी विचारधारा की विदाई के समान है।मंडल और शहरवासियों ने मिलकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!