रुड़की में पापालाल एन्ड संस शिविर में सेवाओं से खुश हुए शिवभक्त,डीजे की धुनों पर जमकर झूमे भक्त

(रुड़की,के न्यूज़18 | रिपोर्टर: दिलशाद खान)
रुड़की में पापालाल एंड संस द्वारा लगातार 11वें वर्ष कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में शिवभक्तों की सेवा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें निःशुल्क मेडिकल कैंप, भोजन, स्नान, नाश्ता और ठहरने की सुविधाएं प्रमुख हैं।
सेवा शिविर में पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर कांवड़ियों की सेवा में जुटी हुई है।शिविर में डीजे का भी विशेष इंतज़ाम किया गया है, जहाँ शिवभक्त संगीत पर झूमते हुए अपनी थकान मिटा रहे हैं और आनंद ले रहे हैं। आज व्रतियों के लिए विशेष रूप से केले और खीर का प्रबंध किया गया, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला।अब तक लाखों की संख्या में शिवभक्त शिविर में प्रसाद और सेवा का लाभ ले चुके हैं और संतुष्ट होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आए कांवड़ियों ने पापालाल एंड संस की टीम की दिल खोलकर सराहना की और सेवा को “उत्कृष्ट और श्रद्धा से परिपूर्ण” बताया।दिल्ली, यूपी और हरियाणा से आए शिवभक्तों ने शिविर में पापालाल एन्ड संस द्वारा दी जा रही सुविधाओं की खुलकर सराहना की। श्रद्धालुओं ने बताया कि शिविर में लगे डीजे की धुनों पर वे जमकर मस्ती और डांस कर रहे हैं। भक्तों ने कहा कि इस तरह की सेवा भावनाएं समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं और ऐसी व्यवस्थाएं यात्रा को सुखद और यादगार बना देती हैं।
सेवा शिविर के संयोजक सागर सोनकर और गौरव सोनकर ने बताया कि – “शिवभक्तों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। वे कठोर तप करके जल लाने निकलते हैं और हमारा यह प्रयास है कि निरंतर उनकी सेवा करते रहें। हम भोलेनाथ से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी शिवभक्तों की मनोकामना पूरी हो और उनकी यात्रा सफल रहे।”