रुड़की में शिवभक्तों की सेवा में जुटीं पूजा गुप्ता, पूजा गुप्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिविर में बांटी आइसक्रीम, शिवभक्तों में दिखा उत्साह

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की, 15 जुलाई – रुड़की की कांवड़ पटरी आज ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठी हर दिशा में शिवभक्तों का मेला नजर आ रहा है, जो कड़ी तपस्या करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारों और शिविरों का आयोजन किया गया है भक्तों की आस्था और सेवा भाव का यह दृश्य मन को भावविभोर कर देने वाला है। रुड़की इन दिनों पूरी तरह शिवमय हो चुका है।रुड़की में स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में 6ठे विशाल भंडारे का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता और होटल सचिन इंटरनेशनल की चेयरमैन पूजा गुप्ता ने शिवभक्तों की सेवा करते हुए उन्हें प्रसाद वितरित किया।भंडारे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। व्रत रखने वाले विशेष शिवभक्तों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी, जहां उन्हें खास व्यंजन परोसे गए।आज पूजा गुप्ता ने शिवभक्तों को आइसक्रीम वितरित की, जिससे भक्तों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस सेवा कार्य में उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर शिवभक्तों की सेवा की।पूजा गुप्ता ने कहा, “यह भंडारा किसी एक विशेष समाज के लिए नहीं, बल्कि सर्वसमाज के लिए है। शिवभक्तों की सेवा करके हमें आत्मिक सुख और शांति मिलती है। यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।”भंडारे में मेडिकल कैंप, विश्राम स्थल, स्नान गृह और ठहरने की उत्तम व्यवस्था भी की गई थी, जिससे लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।शिवभक्तों ने भी इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग दिन-रात उनकी सेवा कर रहे हैं, उन पर भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहेगी।इस अवसर पर कई सेवादारों ने भी शिवभक्तों को आइसक्रीम वितरित की, और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।