September 13, 2025

धर्म और सेवा का संगम: रुड़की में कांवड़ियों के लिए युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता ने भव्य शिविर व भंडारे का किया आयोजन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की, 14 जुलाई:
सावन माह में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों के स्वागत में रुड़की शहर पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से समर्पित नजर आ रहा है। कांवड़ पटरी मार्ग पर जगह-जगह शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और चिकित्सा सेवाओं का आयोजन किया जा रहा है। लाखों की संख्या में शिवभक्त इस पवित्र यात्रा में भाग ले रहे हैं और उन्हें हर संभव सुविधा देने के लिए सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने कमर कस ली है।नगर निगम कार्यालय के सामने गंगनहर किनारे युवा भाजपा नेता और भाजयुमो के जिला कार्यकारिणी सदस्य ध्रुव गुप्ता ने विशेष शिविर का आयोजन किया है।

इस शिविर में निःशुल्क मेडिकल कैंप और भंडारा दोनों की व्यवस्था की गई है, जिससे हजारों शिवभक्त लाभान्वित हो रहे हैं। शिविर में लगातार दिन-रात सेवा की जा रही है और श्रद्धालु प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।ध्रुव गुप्ता ने कहा, “हम कई वर्षों से इस सेवा कार्य को करते आ रहे हैं। शिवभक्तों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। कांवड़ यात्रा कठोर तपस्या और भक्ति का प्रतीक है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी हों और उनकी यात्रा सफल हो।”उनके साथ उनके सहयोगी भी तन-मन से शिवभक्तों की सेवा में लगे हुए हैं। ध्रुव गुप्ता का यह सेवा कार्य न केवल श्रद्धालुओं के लिए राहत का कार्य कर रहा है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दे रहा है कि धर्म के साथ सेवा का मेल ही सच्ची भक्ति है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!