अनंगपुर गांव को ध्वस्त करने के आदेश पर समाजवादी पार्टी का विरोध, समीर आलम ने दी आंदोलन की चेतावनी

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने भाजपा सरकार द्वारा अनंगपुर गांव को ध्वस्त करने के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस निर्णय को जनविरोधी और तानाशाही करार देते हुए कहा कि यह कदम गुज्जर समाज की ऐतिहासिक धरोहर पर सीधा हमला है।समीर आलम ने कहा, “जिस प्रकार भाजपा सरकार ने एक ही रात में अनंगपुर गांव को ध्वस्त करने का फरमान जारी किया, वह हमें अंग्रेजों के जमाने की याद दिलाता है। उस समय भी रातों-रात आदेश जारी होते थे और अब भी वैसा ही हो रहा है। लेकिन भाजपा सरकार यह भूल रही है कि यह स्वतंत्र भारत है, और गुज्जर समाज वह है जो ना कभी झुका था और ना अब झुकेगा।”उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा साफ नहीं है और आशंका जताई कि यह ज़मीन किसी सत्ताधारी के करीबी को देने की योजना का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रशासनिक आदेश जनसमर्थन से बड़ा नहीं होता, और अनंगपुर गांव के साथ पूरा देश खड़ा है।समीर आलम ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह आदेश वापस नहीं लिया, तो वे स्वयं अपनी पूरी टीम और समाजवादी पार्टी के साथ उत्तराखंड में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा तक आंदोलन किया जाएगा और किसी भी कीमत पर गुज्जर समाज के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।समाजवादी पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि वे जल्द ही अनंगपुर गांव जाकर वहाँ के लोगों से मिलेंगे और बुजुर्गों के आदेशानुसार यदि उत्तराखंड में आंदोलन शुरू करना पड़ा तो वह भी तुरंत किया जाएगा।