September 13, 2025

रुड़की-साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट का सेवा भाव: गुरु पूर्णिमा पर लगाया छठा विशाल भंडारा

(दिलशाद खान)(KNEWS 18)

रुड़की (चावमंडी), 10 जुलाई – गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा चावमंडी क्षेत्र में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, राहगीर तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और कढ़ी-चावल के प्रसाद ग्रहण किया।

ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन उन गुरुओं की स्मृति और सम्मान में किया गया है, जिन्होंने जीवन में मार्गदर्शन प्रदान किया। साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य नितिन चौहान ने बताया कि ट्रस्ट हर वर्ष 5 से 6 सेवाभाव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें भंडारे, छबीलें और रक्तदान शिविर प्रमुख हैं।उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान भी ट्रस्ट द्वारा शिवभक्तों के लिए सेवा कार्य किए जाएंगे। वहीं, पारस साईं ने बताया कि यह ट्रस्ट द्वारा आयोजित छठा विशाल भंडारा है, जिसका उद्देश्य “नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना को साकार करना है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सर्वसमाज के हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर ट्रस्ट के अन्य प्रमुख सदस्य अरविंद कश्यप, कुशाल, अंकुर सकुजा, सचिन अरोड़ा (केम्ब्रिज बुक डिपो), सुमित अरोड़ा, रोहित कुकड़ेजा, आशु (आशु गारमेंट्स), अंशुल मित्तल, मोनू नागपाल, शिवम रोहिल्ला, जितेश गौरव, सौरभ सभरवाल, शिखर गोयल, विकास पाठक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।महिलाओं की ओर से माया यादव, शोभा, नेहा चौहान, डिम्पल सोइन आदि ने प्रसाद वितरण में सेवा दी। ट्रस्ट का यह सेवाभाव आगे भी इसी उत्साह से जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!