November 7, 2025

रुड़की हरिद्वार रोड स्थित शनिदेव मंदिर में कावड़ सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन, हज़ारों शिवभक्त उठा रहे भंडारे का लाभ

(रुड़की – हरिद्वार रोड हाईवे)सिद्ध श्री महाकाल शनिदेव मंदिर प्रांगण में कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। यह सेवा शिविर शिवभक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है, जिसमें ठहरने, खाने, नहाने और मेडिकल सहायता की पूरी व्यवस्था की गई है।हर वर्ष की भांति इस बार भी हज़ारों शिवभक्त कावड़ यात्रा के दौरान शिविर में लगने वाले भंडारे का लाभ उठा रहे हैं। शनिदेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राममिलन शास्त्री ने बताया कि लगभग 25 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना हुई थी और तब से निरंतर यह सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। व्रतधारियों के लिए विशेष रूप से फल, चाय, शर्बत और ठंडाई की व्यवस्था की गई है।सिद्ध श्री महाकाल शनिदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सुलेख सैनी ने बताया कि मंदिर को बने हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं तभी से 15 दिनों तक चलने वाला यह सेवा शिविर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि शिवभक्तों की सेवा में हर वर्ष की तरह इस बार भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है और यह सेवा भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।दिल्ली निवासी अनिल साहनी पिछले 15 वर्षों से अपने परिवार के साथ इस शनिदेव मंदिर में शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं। शिविर में चल रहे भंडारे का संपूर्ण खर्च वे स्वयं वहन करते हैं। उनका कहना है कि नंगे पांव कावड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों के पैरों में पड़े छालों की सेवा कर उन्हें आत्मिक शांति और आनंद प्राप्त होता है। उन्होंने आगे भी इस सेवा को जारी रखने का संकल्प लिया है। शनिदेव मंदिर में आयोजित यह सेवा शिविर श्रद्धा, सेवा और समर्पण की जीवंत मिसाल बन चुका है। हर वर्ष की तरह इस बार भी शिवभक्तों की सेवा में मंदिर प्रबंधन, सेवाभावी परिवारों और स्वयंसेवकों का अटूट सहयोग देखने को मिल रहा है।इस मौके पर सेवादार डॉ.अनुज सैनी राहुल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!