हरिद्वार में जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न:विकास कार्यों में तेजी के निर्देश,लापरवाह ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोका

(दिलशाद खान) (KNEWS18)
हरिद्वार, 10 जुलाई
हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित विकास भवन में आज मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य ग्राम्य विकास से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाना था।बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, सीएचओ तेजपाल सिंह, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, समस्त खंड विकास अधिकारी, डीपीएम संजय सक्सेना, ग्रामोत्थान परियोजना से समस्त सहायक प्रबंधक, मनरेगा से देवेंद्र सिंह, समस्त डीपीओ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने बैठक में मनरेगा के तहत हो रहे अभिसरण कार्यों, अमृत सरोवर परियोजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत लंबित सर्वेक्षण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए। यह कदम कार्य के प्रति गंभीरता सुनिश्चित करने हेतु लिया गया है।सीडीओ ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत संचालित विभिन्न एंटरप्राइजेज की भी समीक्षा की और सभी विकासखंडों में साप्ताहिक समीक्षा बैठकें आयोजित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएमजीएसवाई, रीप परियोजना एवं एनआरएलएम की लक्षित उपलब्धियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया।सीडीओ ने विशेष रूप से मनरेगा के अंतर्गत कृषि आधारित एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) से जुड़े कार्यों को मानकों के अनुरूप एवं समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और जिले के समग्र विकास को गति देना है।यह बैठक जिले में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने और विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।