रुड़की और मंगलोर में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र,कई कॉलोनी रडार पर
(दिलशाद खान)(KNEWS18)
अगर आप भी प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। शहरी विकास प्राधिकरण, रुड़की ने आज दो बड़े अवैध भू-विकास स्थलों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई में 25 बीघा से अधिक ज़मीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनीयो पर कार्यवाही को गयी।1- पहला मामला पठानपुरा मंगलौर का है जहां पप्पू ठेकेदार ने बिना स्वीकृति के कॉलोनी विकसित कर दी थी। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे ध्वस्त कर दिया।
2- दूसरी कार्रवाई रंगोली गार्डन के पीछे की गई, जहां आकाशदीप नामक व्यक्ति द्वारा 10 बीघा में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी।
इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम को स्थानीय पुलिस बल का पूर्ण सहयोग प्राप्त रहा, जिससे प्रक्रिया शांति पूर्ण और विधिसम्मत रूप से संपन्न की गई।प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि क्रय करने से पहले भू-विन्यास की वैधता ज़रूर जांच लें, अन्यथा भविष्य में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, “हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध भू-विकास को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि कई और ऐसी कॉलोनियां भी रडार पर हैं। अब देखना यह है कि अगला बुलडोज़र कहां चलेगा।



