September 13, 2025

हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन सख्त,नगर आयुक्त और मेला अधिकारी के निर्देशन में चल रहा अभियान

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हरिद्वार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जोरों पर चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार एवं अपर मेला अधिकारी दयानन्द सरस्वती के निर्देशन में यह अभियान आज दूसरे दिन भी जारी रहा।इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभार डॉ. गम्भीर सिंह तालियान तथा सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल द्वारा किया गया। नगर निगम हरिद्वार एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध अतिक्रमण हटाए और सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया।अभियान के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग, गंदगी फैलाने तथा अतिक्रमण से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की गई, जिसके तहत ₹13,000 की धनराशि वसूली गई। साथ ही, अनधिकृत सामानों की जब्ती एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई।प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान खासतौर पर निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों में संचालित किया गया:

1. श्रद्धानंद घाट एवं उससे जुड़े पार्किंग क्षेत्र/राजमार्, सी.सी.आर. मार्ग से तिरक्षा पुल, नाई घाट, सुभाष घाट, घंटाघर, हरकी पैड़ी होते हुए अपर रोड

प्रशासन का मुख्य उद्देश्य कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, जिससे आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा पुलिस एवं प्रशासनिक वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए।यह अभियान न केवल व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि श्रद्धालुओं एवं शिवभक्त कांवड़ियों की यात्रा शांतिपूर्ण एवं बाधारहित रूप से सम्पन्न हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!