भोगपुर में अवैध खनन पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: डीएम के निर्देश पर पोकलैंड, जेसीबी सहित कई वाहन सीज

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार जिले में अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध खनन की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला खान अधिकारी को अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी के निर्देश दिए। छापेमारी की यह कार्यवाही भोगपुर क्षेत्र में बीती रात को अंजाम दी गई, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।जिला खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अवैध खनन में लगे कई भारी वाहन जब्त किए। इनमें एक पोकलैंड मशीन, एक जेसीबी, 10 टायर वाले दो बड़े डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शामिल हैं। सभी वाहनों को मौके पर ही सीज कर लिया गया।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि अवैध खनन और भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि जिले में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।