September 13, 2025

उत्तराखंड बोर्ड रिज़ल्ट – रुड़की सत्ती मोहल्ला के पाईनवुड ग्लोबल हाई स्कूल का रिज़ल्ट रहा शानदार,छात्राओं ने मारी बाज़ी स्कूल का नाम किया रोशन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की) उत्तराखंड विद्यायल परिषद द्वारा हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम की घोषणा होने के बाद छात्र  छात्राओ के चेहरे खिल गये । रुड़की के सत्ती मोहल्ला स्थित पाईनवुड ग्लोबल हाई स्कूल का रिज़ल्ट इस बार 100% प्रतिशत रहा । हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है ।

हाई स्कूल में ज़ोया त्यागी ने 500/454 90.8%  प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है सुहाना ने हाई स्कूल में 444/500 88.8% प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है ,मो.आतिफ़ ने 500/444 अंक प्राप्त किये है । स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । ज़ोया त्यागी ने कहा कि मेरी इस सफलता में मेरे माता पिता,शिक्षकों  का अहम योगदान हैं उनके मार्गदर्शन में ही मुझे सफलता हासिल हुई है और आगे चलकर वो देश की सेवा करना चाहती है ।

सुहाना ने कहा वो घर मे 7 से 8 घण्टे पढ़ाई करती थी इस सफलता का श्रय उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया ।वही हाई स्कूल के छात्र मो.आतिफ़ 88.8% अंक प्राप्त किये ,ज़ैनब अंसारी ने 83.8% अंक प्राप्त किये अलीना ने 83.4% अंक प्राप्त किये ,फलक खान ने 81.8% अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया ।स्कूल स्टॉफ ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पाईनवुड ग्लोबल हाई स्कूल के डायरेक्टर साजिद अली ने कहा कि आपकी उत्कृष्ट प्रदर्शन ने ना केवल आपका बल्कि पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है । हमारे शिक्षकों की मेहनत और आपके माता-पिता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता आपने अपनी मेहनत और लगन से ना केवल अपनी क्षमता साबित की बल्कि हमारे स्कूल को गोरवान्वित किया है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया जिनके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी । उन्होंने कहा कि सभी से अपेक्षा है कि आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखेंगे और अपने स्कूल व देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर अर्शी मुकीम,अनम,शीबा,अबरार,शेरोज़ अली,आलम सिद्दीकी ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!