September 13, 2025

रुड़की आर्य कन्या पाठशाला की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान,कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर बढ़ें आगे- पूर्व मेयर गौरव गोयल

(दिलशाद खान) (knews18)

(न्यूज़ रुड़की)।आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया,जिसमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया।अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और लगन से आज जो छात्राएं उच्च अंक प्राप्त करके पास हुई है,यह उनके विद्यालय तथा परिजनों के लिए बड़े गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज बालिकाएं सबसे आगे हैं और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान किया जाना आवश्यक है।कॉलेज की प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा गुलेरिया ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा की मंजिल को लक्ष्य न मानकर जीवन में बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए।प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की छात्राओं को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जो बालिकाएं उच्च अंक प्राप्त नहीं कर पाई हैं,वह और अधिक मन लगाकर पढ़ाई करें,ताकि उन्हें भी शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त करने का अवसर मिले।इस अवसर पर प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता,अपर्णा जिंदल,ममता सिंह,आकांक्षा रस्तोगी,रुचि गुप्ता,ममता सिंह,कृष्ण गोपाल,निधि सिंघल,सोनिया वर्मा, मंजू देवी तथा कंचन महरोत्रा आदि मौजूद रहे।


*हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की टॉपर जिन बालिकाओं का सम्मान हुआ है उनके नाम है
राधिका प्रजापति,महवीश, निशात,हुमैरा गौर, आयशा,नैना,जिया,खुशी धीमान,राधिका सैनी,सिमरन वैश्य,हर्षित गुप्ता,ओजस्वी शर्मा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!