January 27, 2026

सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग का बहुआयामी अभियान 10-मिनट डिलीवरी पर चेतावनी, हेलमेट–सीट बेल्ट पर ज़ोर

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर बहुआयामी अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना तथा दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।
अभियान के अंतर्गत सबसे पहले जनपद में संचालित प्रमुख डिलीवरी ऐप स्टोर्स—Zepto, Blinkit, Zomato एवं Swiggy—का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान “10 मिनट डिलीवरी” जैसी समय-सीमा आधारित सेवाओं से उत्पन्न संभावित जोखिमों पर विशेष ध्यान दिया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिलीवरी राइडर्स को स्पष्ट रूप से समझाया कि समय पर डिलीवरी के दबाव में तेज गति, गलत साइड ड्राइविंग या यातायात नियमों की अनदेखी न करें। राइडर्स को यह भी निर्देश दिए गए कि यदि किसी कंपनी द्वारा असुरक्षित तरीके से डिलीवरी करने का दबाव डाला जाता है, तो इसकी तत्काल सूचना परिवहन विभाग को दें।
निरीक्षण के दौरान संबंधित कंपनियों को सख्त चेतावनी दी गई कि डिलीवरी कार्य के लिए केवल वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहनों का ही उपयोग किया जाए। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। इस संबंध में कंपनियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सड़क सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कोटा क्लासेज में विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा सामान्य सड़क अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि छोटी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस अवसर पर सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिससे वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करें।
अभियान के तीसरे चरण में सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर चोटों की रोकथाम के लिए भगत सिंह चौक पर दोपहिया वाहनों में चीनी मांझे से बचाव हेतु विशेष सुरक्षा उपकरण (प्रोटेक्शन डिवाइस) स्थापित किया गया। यह उपकरण गले और चेहरे पर होने वाली जानलेवा चोटों को रोकने में सहायक है। परिवहन विभाग ने आमजन से अपील की कि वे चीनी मांझे का प्रयोग न करें और इसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करें।
उक्त सभी गतिविधियाँ एआरटीओ (प्रशासन) श्री निखिल शर्मा, एआरटीओ (प्रवर्तन) सुश्री नेहा झा एवं टीटीओ सुश्री वरुणा सैनी के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में संपन्न हुईं। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ऐसे जागरूकता एवं प्रवर्तन कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!