रुड़की में 6 किमी रैली निकालकर अंकिता भण्डारी मामले में दोषियों को फांसी की सजा की मांग, 8 वर्षीय नैन्सी बिष्ट ने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की । अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के संकल्प के साथ आज रुड़की में विभिन्न सामाजिक एवं आंदोलनकारी संगठनों ने संयुक्त रूप से विशाल रैली निकाली। रैली अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के बैनर तले आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति, उत्तराखंड एकता मंच, उत्तराखंड युवा संगठन, महिला मंच और दुर्गा कॉलोनी समिति के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
रैली शिव चौक बुचड़ी फाटक से प्रारंभ होकर नहर किनारे स्थित आजाद चन्द्र शेखर चौक तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पहुँची। रैली में शामिल लोगों ने नारे लगाकर अंकिता भण्डारी मामले के दोषियों को फांसी की सजा देने और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग दोहराई। प्रतिभागियों ने कहा कि जब तक दोषियों को कठोर दंड नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने विपरीत परिस्थितियों में राज्य निर्माण का संकल्प पूरा किया था और उसी दृढ़ता के साथ अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की लड़ाई भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाना समाज और शासन, दोनों की जिम्मेदारी है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने भी अपने संबोधन में कहा कि न्याय की इस लड़ाई में पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थों के कारण खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, जबकि समाज को एकजुट होकर पीड़ित के पक्ष में खड़ा होना चाहिए।
महिला मंच की पदाधिकारियों सरोज थपलियाल और रामेश्वरी खंतवाल ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। उत्तराखंड एकता मंच के पदाधिकारियों ने भी व्यापारियों और नागरिक समाज से इस मुद्दे पर नैतिक समर्थन देने की अपील की।
रैली में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों, युवाओं और महिलाओं की बड़ी सहभागिता देखने को मिली। स्वामी दिनेशानंद भारती सहित कई वक्ताओं ने कहा कि समाज को अपराध और भ्रष्ट आचरण के खिलाफ सजग रहना होगा। युवा संगठनों के पदाधिकारियों ने युवाओं से जागरूकता बढ़ाने और न्याय की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में 8 वर्षीय नैन्सी बिष्ट ने प्रतीकात्मक रूप से संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग रखी। प्रतिभागियों ने संकल्प दोहराया कि अंकिता भण्डारी को न्याय मिलने तक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीकों से संघर्ष जारी रहेगा। सांई कालोनी से महिला अध्यक्षा नीमा बिष्ट अशोक नगर से गोविन्द सिंह रावत , ज्योति प्रसाद कोटनाला, जगदीश खड़ायत, कुलबीर सिंह नेगी सुखवीर सिंह बिष्ट आदि रहे।



