गंगनहर कोतवाली पुलिस का एक्शन, पटाखे जैसी आवाज़ करने वाली बुलेट सीज, ₹14 हजार का चालान

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। हरिद्वार जनपद में कानून व्यवस्था एवं आमजन की शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखों जैसी तेज आवाज़ करने वाली बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया तथा चालक का ₹14,000 का चालान किया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा जानबूझकर तेज आवाज़ निकाली जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त बाइक से निकलने वाली आवाज़ से राह चलते लोग दहशत में आ जाते हैं, वहीं स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी भयभीत हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने संबंधित कोतवाली को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर पुलिस ने क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल को चिन्हित किया। जांच में पाया गया कि वाहन पर दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगी हुई थी तथा नियमों के विरुद्ध रेट्रो साइलेंसर लगाया गया था, जिससे पटाखों जैसी तेज आवाज़ उत्पन्न हो रही थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। आवश्यक पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद मोटर वाहन अधिनियम की गंभीर धाराओं के अंतर्गत बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर चालक का कुल ₹14,000 का चालान भी किया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की हरकतें न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार के कृत्य दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने यह भी बताया कि यदि भविष्य में इस तरह की गतिविधि दोहराई जाती है, तो और भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हरिद्वार पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध या संशोधित उपकरण न लगाएं। साथ ही यदि किसी क्षेत्र में सार्वजनिक शांति भंग करने वाली गतिविधि नजर आए या किसी वाहन से तेज आवाज़ अथवा नियम विरुद्ध हरकत की शिकायत हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आमजन की शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

