पुरानी रंजिश में घर पर फायरिंग पति-पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में मंगलौर पुलिस ने मुंडलाना गोलीकांड का सफल खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है।

पुरानी रंजिश में की गई थी फायरिंग, गांव में फैला था भय
प्रकरण के अनुसार सतीश कुमार निवासी ग्राम मुंडलाना द्वारा कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी गई थी कि पुरानी आपसी रंजिश के चलते तीन व्यक्तियों ने उनके घर के ऊपर फायरिंग की। आरोपियों द्वारा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिससे वादी एवं उसके परिवार८8)0०
को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद ग्राम मुंडलाना सहित आसपास के क्षेत्रों में भय और दहशत का माहौल बन गया था। बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी लूटपाट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं।
एसएसपी के निर्देश पर गठित हुईं विशेष पुलिस टीमें
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना स्तर पर कई विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने लगातार दबिश, तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
पुलिस की त्वरित व सटीक कार्रवाई के चलते दिनांक 06 जनवरी 2026 को मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों एवं एक महिला आरोपिता को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हर्ष उर्फ बिगड़ा पुत्र बबलू, विशाल पुत्र बबलू तथा हर्ष उर्फ बिगड़ा की पत्नी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
धाराओं में वृद्धि, विधिक कार्यवाही जारी
बरामद अवैध हथियारों और कारतूसों के आधार पर मुकदमे में नियमानुसार अतिरिक्त धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है। वर्तमान में सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे अभियान में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक राकेश डिमरी, उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, उप निरीक्षक नीलम, हेड कांस्टेबल माजिद खान, कांस्टेबल सुधीर एवं कांस्टेबल अरविन्द की अहम भूमिका रही।
मंगलौर पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

