January 28, 2026

अगर वीआईपी निर्दोष है तो सीबीआई जांच से डर क्यों” – राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कैंडल मार्च महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष रुड़की महानगर यास्मीन खान के नेतृत्व में निकाला गया। यह मार्च अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल हुईं।
इस अवसर पर महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि मामले में शामिल कथित वीआईपी निर्दोष हैं तो सीबीआई जांच से डर क्यों है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।


राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बलात्कारियों और अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है, जिससे उत्तराखंड जैसे शांत और देवभूमि कहे जाने वाले राज्य की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा जारी कथित वार्तालाप और अन्य तथ्यों से यह संदेह और गहरा हो जाता है कि अंकिता भंडारी की हत्या किसी घिनौनी मानसिकता वाले व्यक्ति द्वारा अपने बचाव के लिए की गई। ऐसे में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच अत्यंत आवश्यक है।
महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष यास्मीन खान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे राज्य के लिए एक कलंक है और जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस की महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के प्रति पूरी तरह गंभीर है।
कैंडल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियां और न्याय की मांग से जुड़े पोस्टर लिए हुए थे तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस कैंडल मार्च में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, कांग्रेस से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, यास्मीन खान, सचिन गुप्ता, प्रणय प्रताप सिंह, राव शेर मोहम्मद, शमशाद, समीर खान, मीर हसन, राव परवेज खान, रिजवान अहमद, डॉ. हरविंदर सिंह, अजय चौधरी, वैभव सैनी, मोहित त्यागी, सुभाष चौधरी, नंदलाल यादव, रईस खान, सलमान, नीरज सैनी, राहुल सैनी, कलीम खान, राजकुमार सैनी, राधा रानी, मोनिका, सुधा, विभा देवी, विशाल सहगल, ओवेश अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने दोहराया कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना उनका संकल्प है और इसके लिए पार्टी हर लोकतांत्रिक मंच पर संघर्ष जारी रखेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!