चौ,पापालाल एंड संस द्वारा नववर्ष पर किया गया भंडारे का आयोजन,पूर्व मेयर यशपाल राणा ने किया प्रसाद वितरण

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। नववर्ष के शुभ अवसर पर चौ,पापालाल एंड संस द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर यशपाल राणा का आयोजकों द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। आयोजन में आस्था, सेवा और सामाजिक समर्पण का सुंदर दृश्य देखने को मिला।

भंडारे के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि यशपाल राणा एवं चौधरी पापालाल ने दुर्गा मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। दोनों ने दुर्गा माता को प्रसाद का भोग लगाया, मंदिर में फूल चढ़ाए और श्रद्धापूर्वक माथा टेककर माता रानी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया।
भंडारे में विशेष रूप से गाजर के हलवे का प्रसाद तैयार किया गया, जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और राहगीर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। सभी ने शांतिपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने आयोजन की खुले दिल से सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। लोगों का कहना था कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे, सेवा भावना और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा ने स्वयं दुर्गा माता की पूजा कर श्रद्धालुओं और राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि चौ, पापालाल द्वारा हर वर्ष लगातार आस्था और सेवा भाव के साथ इस प्रकार के आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है। यह निस्संदेह एक पुण्य का कार्य है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि माता रानी की कृपा से आयोजकों के व्यवसाय और परिवार में निरंतर तरक्की होगी और ऐसे सेवा कार्य आगे भी चलते रहेंगे।
वहीं सागर सोनकर एवं गौरव सोनकर ने कार्यक्रम के दौरान सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हर साल 1 जनवरी को इसी तरह भंडारे का आयोजन किया जाता है। परंपरा के अनुसार पहले भगवान को भोग लगाया जाता है और उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य को सभी मिलकर करते हैं, जिससे मन को आत्मिक शांति और संतुष्टि मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा और धार्मिक आयोजनों को निरंतर जारी रखा जाएगा।
भंडारे के आयोजन को सफल बनाने में कई लोगों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। इस मौके पर चौधरी पापालाल सोनकर, सोनू सोनकर, सागर सोनकर, उज्ज्वल पंडित, मो. शोएब डीलर, सौरभ अरोड़ा, सचिन सोनकर, आकांक्षा सोनकर, कुलदीप सैनी, भूरा आढ़ती, ऋषभ भातवा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान दिया।
कुल मिलाकर, नववर्ष के अवसर पर आयोजित यह भंडारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में सेवा, सौहार्द और एकता का संदेश देने वाला भी साबित हुआ।

