January 28, 2026

प्रेस क्लब महानगर रूड़की के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन, धर्म–साधना और पत्रकारिता का हुआ संगम

(ब्योरो – दिलशाद खान। KNEWS18)

रूड़की। प्रेस क्लब महानगर, रूड़की (पंजीकृत) के नव कार्यालय के उद्घाटन का कार्यक्रम नगर के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण बन गया। इस पावन अवसर पर धर्म, साधना और समाज-चेतना का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब पूज्य महाराज जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर समस्त पत्रकार समुदाय को आध्यात्मिक ऊर्जा और आशीर्वाद प्रदान किया।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इसे केवल एक भवन के उद्घाटन के रूप में नहीं, बल्कि सत्य, निर्भीकता और जनहित की पत्रकारिता के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा। कार्यक्रम के दौरान वातावरण श्रद्धा, सकारात्मकता और सामाजिक दायित्व के भाव से परिपूर्ण रहा।
प्रेस क्लब महानगर के माननीय अध्यक्ष प्रिंश शर्मा के कुशल नेतृत्व, स्पष्ट दृष्टि और पत्रकारिता के प्रति समर्पण की सर्वत्र सराहना की गई। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन न केवल अनुशासित और गरिमामय रहा, बल्कि पत्रकारिता के मूल मूल्यों—सत्य, निष्पक्षता और निर्भीकता—को भी मजबूती से रेखांकित करता नजर आया। वक्ताओं ने कहा कि प्रिंश शर्मा के नेतृत्व में प्रेस क्लब महानगर पत्रकारों की आवाज को और अधिक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
मुख्य अतिथि पूज्य महाराज जी ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों की भूमिका को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि पत्रकार केवल समाचार लिखने वाला नहीं होता, बल्कि वह समय का साक्षी होता है। वह व्यवस्था की नाड़ी पर हाथ रखकर सच की धड़कन को शब्दों में ढालता है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता ही किसी भी लोकतांत्रिक समाज की मजबूत नींव होती है।
महाराज जी ने समस्त पत्रकार बंधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी लेखनी कभी भय से न डगमगाए, उनकी दृष्टि सत्य से विचलित न हो और उनकी वाणी सदैव लोक-मंगल का माध्यम बने। उन्होंने माँ बगलामुखी की कृपा से वाणी में स्थिरता, माँ चंडीका के आशीर्वाद से लेखनी में शक्ति और महादेव की अनुकम्पा से कर्म में धैर्य व धर्म की कामना की।
समारोह के अंत में यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि प्रेस क्लब का यह नव कार्यालय केवल ईंट-पत्थरों से बनी संरचना नहीं है, बल्कि यह सच की साधना-स्थली बनेगा। यहां से जनहित, सामाजिक न्याय और निर्भीक पत्रकारिता की आवाज बुलंद होगी। उपस्थित सभी लोगों ने प्रेस क्लब महानगर, रूड़की के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस पहल को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

उद्धघाटन के अवसर पर *प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.)* *पदाधिकारी* *1- प्रिंस शर्मा (अध्यक्ष)*
*2- मोनू शर्मा (महासचिव)*
*3- आरिफ नियाजी (उपाध्यक्ष)**4- सलमान मलिक (सचिव)*
*5- राव शहजाद (कोषाध्यक्ष)*
……………………………….
*निदेशक (डायरेक्टर)* *6- अनवर राणा (निदेशक)*
*7- देशराज पाल (निदेशक)*
*8- परवेज आलम (निदेशक)*
*9- पुनित रोहिला (निदेशक)*
*10- विशाल यादव (निदेशक)*
*11- अमित शर्मा (निदेशक)

*प्रेस क्लब सदस्य टीम*

*12- डॉक्टर अरशद हुसैन*
*13- मनोज अग्रवाल*
*14- संदीप चौधरी*
*15- सचिन कुमार*
*16- फिरोज खान*
*17- मोहम्मद तहसीन*
*18-मनीष ग्रोवर*
*19- राहुल सैनी*
*20- अनिल सैनी*
*21- अनिल पुण्डीर*
*22- असलम अंसारी*
*23- दीक्षा गुप्ता*
*24- मोहम्मद आलम*
*25- नरेंद्र कुमार*
*26- इमरान देशभक्त*
*27- अमन वर्मा*
*28- अनिल कश्यप*
*29- अशोक चौहान*
*30- आनंद कश्यप*
*31- दिलशाद खान*
*32- इसरार मिर्जा*
*33- लियाकात कुरैशी*
*34- सोनू कुमार*
*35- विशाल शर्मा*
*36-संदीप कश्यप*
*37- शमीम अहमद*
*38- सलीम साबरी*
*39- श्यामसुन्दर आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!