*ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, मखदूमपुर में खेल महाकुंभ संपन्न*

(मौहम्मद नाज़िम) संकुल केंद्र मखदूमपुर के अंतर्गत श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदूमपुर के खेल मैदान में आज खेल महाकुंभ की संकुल स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक और उत्साहपूर्ण समापन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने खेल भावना, अनुशासन और जोश के साथ प्रतिभाग किया। खेल मैदान पूरे दिन खिलाड़ियों और दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा। समापन अवसर पर कार्यक्रम में प्रबंध संचालक श्री विजय कुमार, नोडल अधिकारी संजय आर्य, प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदूमपुर, श्री अखिल वर्मा, रामकुमार, डॉक्टर मासूम अली, सुधीर कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी संजय आर्य ने कहा कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करता है। संजय आर्य ने सभी खिलाड़ियों से आगे भी निरंतर अभ्यास करने और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वहीं आयोजकों ने जानकारी दी कि खेल महाकुंभ के तहत कल 30 दिसंबर को अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त करते हुए आयोजन समिति की सराहना की।

