सीबीआरआई विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में भव्य विंटर कार्निवल, बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। सीबीआरआई विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को भव्य विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। रंग-बिरंगे और उल्लासपूर्ण इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को उत्सवमय माहौल में बदल दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करना रहा। विंटर कार्निवल का शुभारंभ सीबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर आर. प्रदीप कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मनीषा बत्रा, पूजा गुप्ता, पार्षद प्रीति शर्मा, कुमुद सिंघल और शुभी मसूद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई, जिसके बाद क्रिसमस गीतों, मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों, स्कूल गीत और फैन्सी ड्रेस शो ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अभिभावकों ने तालियों के साथ सराहा। विद्यालय परिसर में बनाए गए गेमिंग जोन में बच्चों ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया।
पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं समाजसेवी पूजा गुप्ता ने विंटर कार्निवाल को बच्चों के सर्वांगीण विकास का उत्कृष्ट मंच बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक, रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियाँ बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। पूजा गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को सकारात्मक वातावरण देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण आर्ट एंड क्राफ्ट कॉर्नर और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल रहे, जहां बच्चों और अभिभावकों ने खूब खरीदारी की और लजीज पकवानों का आनंद लिया। कला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला का शानदार प्रदर्शन किया।
अभिभावकों के लिए विशेष रूप से तंबोला, मनोरंजक गेम्स और टैलेंट हंट का आयोजन किया गया, जो कार्निवल का खास आकर्षण रहा। वहीं सेल्फी प्वाइंट पर बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली। ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जिसमें बच्चों को प्रकृति बचाने और स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे न केवल उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास होता है, बल्कि सामाजिक सहभागिता और टीम भावना भी मजबूत होती है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति की अध्यक्षा लीना चौरासिया, सचिव रोसलीन राउत, कोषाध्यक्ष हेमलता, प्रीति बंसल, कल्पना कोहली, मीता भाटिया, शिप्रा गोयल, संगीता तनेजा, संगीता अग्रवाल, अवनि पाल, रिधिम सहित अनेक शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

