January 28, 2026

जनपदीय ब्राह्मण सभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाई महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती, समाज की एकजुटता पर दिया गया विशेष ज़ोर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती जनपदीय ब्राह्मण सभा, शाखा रुड़की के तत्वावधान में नगर निगम सभागार में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महामना मालवीय जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में एकता, शिक्षा और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से सम्मानित एवं गुरुकुल महाविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. हरि गोपाल शास्त्री ने की। मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल, भाजपा के प्रदेश संयोजक (व्यावसायिक प्रकोष्ठ) सौरभ भूषण शर्मा, संस्कृत भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आनंद भारद्वाज, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी महाराज, गौरव कौशिक, पंडित दिनेश कौशिक, जलज गौड, देवेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा एवं डॉ. अजय कौशिक शामिल रहे।
अपने संबोधन में डॉ. आनंद भारद्वाज ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम माना। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर महामना जी ने भारत को एक ऐसी शिक्षण संस्था दी, जिसने देश को असंख्य विद्वान, वैज्ञानिक और राष्ट्रसेवक दिए। उन्होंने कहा कि मालवीय जी का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है।
विधायक मदन कौशिक ने अपने वक्तव्य में ब्राह्मण समाज से आह्वान किया कि समाज को संगठित होकर सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है और आज भी समाज को सही दिशा देने की जिम्मेदारी उसी पर है।
पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने महामना मालवीय जी के संघर्षपूर्ण जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए। सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए और युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ना होगा।
आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी महाराज, पंडित दिनेश कौशिक, मनोज शर्मा, जलज गौड, गौरव कौशिक एवं देवेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए समाज से एकता, अनुशासन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री सचिन पंडित, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा, युवा महामंत्री रोहित शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू, महिला महामंत्री मधु शर्मा सहित दीपक शुक्ला, ललित शर्मा, सौरभ कौशिक, प्रवीण शर्मा, मनीष कौशिक, दीपक शर्मा बालाजी, ईश्वर चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, राजेश कपिल, कीर्ति शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!