सुल्तानपुर एवं लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, नियम उल्लंघन पर ड्रग विभाग की सख्त कार्रवाई

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के सुल्तानपुर एवं लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ड्रग विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर मेघा द्वारा दोनों क्षेत्रों में दर्जनों मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया और पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते काफी समय से विभाग को शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ मेडिकल स्टोरों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायतों में बिना मानकों के दवाओं की बिक्री, रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही, लाइसेंस संबंधी अनियमितताएं तथा एक्सपायरी दवाओं के भंडारण जैसे गंभीर आरोप शामिल थे। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर विभाग द्वारा यह विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं सामने आईं। कुछ स्टोर संचालक निरीक्षण की भनक लगते ही अपने मेडिकल स्टोर बंद कर मौके से चले गए, जिसे विभाग ने नियमों का खुला उल्लंघन माना। ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग छह मेडिकल स्टोरों को ताला बंद कराया गया। वहीं लक्सर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर गंभीर खामियां पाए जाने के बाद उसके दवाओं के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की गई है, वे विभागीय निरीक्षण, जांच प्रक्रिया एवं सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही पुनः खोले जा सकेंगे। इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर केवल वैध एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप दवाओं का ही भंडारण और बिक्री करें।
निरीक्षण के दौरान यह भी विशेष रूप से कहा गया कि किसी भी स्थिति में एक्सपायरी दवाओं का भंडारण या विक्रय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर मेघा ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर नियमों का उल्लंघन, बिना अनुमति दवाओं की बिक्री या एक्सपायरी दवाइयां पाई जाती हैं, तो संबंधित संचालक के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।
ड्रग विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सुरक्षित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से आगे भी सुल्तानपुर, लक्सर सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे। विभाग की इस कार्रवाई से जहां नियमों का पालन करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों ने संतोष जताया है, वहीं लापरवाह संचालकों में भय का माहौल देखा जा रहा

