December 24, 2025

(मौहम्मद नाज़िम)

श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज, मखदुमपुर हरिद्वार में आज उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता एवं प्रख्यात जननेता इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध शैक्षिक एवं सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गृह विज्ञान विषय की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अनुपयोगी एवं बेकार वस्तुओं से आकर्षक व उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, पुनः उपयोग (री-यूज़) एवं स्वच्छता जैसे विषयों को विशेष रूप से दर्शाया गया, जिससे छात्राओं में नवाचार और आत्मनिर्भरता का भाव परिलक्षित हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय आर्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्राओं की हस्तकला एवं सृजनात्मक सोच की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की शैक्षिक प्रदर्शनियां अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है और उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। वहीं विद्यालय के शिक्षक मैनपाल सिंह ने भी छात्राओं के रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा निरंतर नवाचार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की गृह विज्ञान अध्यापिकाएं श्रीमती अंजलि अग्रवाल, पारुल गोयल एवं अस्मिता तोमर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी शिक्षकों ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणादायक वातावरण के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!