December 16, 2025

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रूड़की की अध्यक्षता में स्वच्छता, अतिक्रमण हटाओ अभियान और वेंडिंग ज़ोन सृजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रूड़की। नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अतिक्रमण की समस्या के समाधान, प्लास्टिक बैग प्रतिबंध के प्रभावी क्रियान्वयन तथा वेंडिंग ज़ोन (ठेला/फेरी क्षेत्र) के सुव्यवस्थित सृजन को लेकर आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम के एमएनए, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के प्रतिनिधि, साथ ही व्यापार मंडल रूड़की एवं मंगलौर के पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान नगरों की साफ-सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा प्रबंधन, नालियों की नियमित सफाई तथा बाजार क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आमजन, व्यापारियों एवं स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान को निरंतर, योजनाबद्ध एवं जनभागीदारी के साथ चलाया जाए, ताकि इसका सकारात्मक प्रभाव लंबे समय तक बना रहे।अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमों के अनुरूप, निष्पक्ष एवं सख्ती के साथ की जाए, ताकि नगर व्यवस्था सुचारु बनी रहे और बाजार क्षेत्रों में अव्यवस्था न फैले।बैठक में वेंडिंग ज़ोन के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित एवं चिन्हित वेंडिंग ज़ोन विकसित किए जाएं। इससे एक ओर सड़क किनारे अनियंत्रित अतिक्रमण की समस्या का समाधान होगा, वहीं दूसरी ओर ठेला-फेरी व्यवसायियों को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं स्थायी रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वेंडिंग ज़ोन सृजन से शहर की व्यवस्था बेहतर होगी और यातायात भी सुचारु रहेगा।प्लास्टिक बैग के उपयोग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए। उन्होंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे दुकानदारों और उपभोक्ताओं को कपड़े, जूट, कागज अथवा अन्य पर्यावरण अनुकूल थैलों के उपयोग के लिए प्रेरित करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।बैठक के अंत में व्यापार मंडल एवं स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय ने कहा कि स्वच्छता, वेंडिंग ज़ोन सृजन एवं पर्यावरण संरक्षण के समन्वित प्रयासों से शहर की सुंदरता बढ़ेगी, नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा और आमजन को बेहतर जीवन गुणवत्ता प्राप्त होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!