December 11, 2025

प्रेस क्लब महानगर रुड़की की नई कार्यकारिणी का हुआ भव्य स्वागत,प्रेस क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी कार्यकारिणी

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि०) की नई कार्यकारिणी का किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नम्बरदार ने भव्य स्वागत किया। नई टीम के सम्मान के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएँ पहनाकर अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं।इस दौरान बोलते हुए चौ. सुभाष नम्बरदार ने कहा कि पत्रकार समाज की आंख और आवाज हैं। लोकतंत्र की मजबूती में मीडिया की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की बात सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने का काम पत्रकार ही करते हैं, इसलिए उनकी हर पहल को सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए।उन्होंने नई कार्यकारिणी की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब महानगर रुड़की की नई टीम ऊर्जावान, अनुभवी और योग्य सदस्यों से सुसज्जित है। उन्हें विश्वास है कि यह टीम न केवल पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक प्रयास करेगी, बल्कि जनहित, समाजहित और विकास के मुद्दों को भी मजबूती से उठाएगी। उन्होंने कहा कि किसान कामगार मोर्चा हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा और सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।क्लब अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने सम्मान मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनके लिए नहीं बल्कि पूरी कार्यकारिणी टीम के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारी जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ाता है। प्रेस क्लब की नई टीम मीडिया जगत में सकारात्मक और पारदर्शी कार्यशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि टीमवर्क के साथ क्लब को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों की आवाज को और मजबूत करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान तथा अधिकारों की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। प्रत्येक सदस्य को सम्मान और बराबर प्रतिनिधित्व देना क्लब का मुख्य लक्ष्य है।क्लब के सदस्य पुनित रोहिला, प्रवेश आलम, विशाल यादव, चौ. अनवर राणा, डायरेक्टर देशराज पाल सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों और सदस्यों ने भी अपने विचार रखते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रेस क्लब का संगठन लगातार मजबूत होता जा रहा है और नई टीम इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।कार्यक्रम के अंत में चौ. सुभाष नम्बरदार का सम्मान और आभार व्यक्त किया गया। मौके पर क्लब से जुड़े अनेक वरिष्ठ पत्रकार और सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!