December 20, 2025

हरिद्वार: कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाए रिफ्लेक्टर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

कोहरे के बढ़ते प्रभाव और सड़क हादसों की आशंका को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर यातायात पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक यातायात रुड़की राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने मंगलौर के उत्तम शुगर मिल परिसर में गन्ना किसानों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।अभियान में किसानों को यातायात नियमों, दुर्घटना से बचाव और सुरक्षित आवागमन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क पर सुरक्षित रूप से चलाने के लिए विशेष सावधानियाँ अपनाने पर जोर दिया। कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी कम होने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए और रिफ्लेक्टिव ट्रायंगल भी किसानों को वितरित किए गए।यातायात पुलिस ने स्पष्ट रूप से बताया कि रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पर उचित लाइटिंग अवश्य लगवाएं, ताकि वाहन सड़क पर स्पष्ट रूप से दिख सकें और पीछे आने वाले वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने में आसानी हो। इससे दृश्यता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।इसके अलावा, यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए यह व्यवस्था भी की गई कि अब्दुल कलाम चौक, भगवानपुर रोड और चंदनपुर कट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका जाएगा। यातायात की स्थिति के अनुसार उन्हें क्रमवार छोड़ा जाएगा, ताकि भीड़भाड़ न हो और सड़क पर सुचारू आवागमन बना रहे। इस व्यवस्था पर सभी किसानों ने सहमति जताई और पुलिस के प्रयासों की सराहना की।हरिद्वार पुलिस ने बताया कि सुरक्षित यातायात और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!