वार्ड 36 में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, पार्षद प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुख्य नगर आयुक्त से लगाई गुहार
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। शहर के सबसे बड़े वार्डों में शामिल वार्ड नंबर 36 में लंबे समय से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिसके चलते क्षेत्र में बदबू और गंदगी का माहौल बना हुआ है। इस समस्या से परेशान होकर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि साहिल के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने मुख्य नगर आयुक्त से मुलाकात की और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।साहिल ने बताया कि कागजों में वार्ड 36 में 17 सफाई कर्मचारी तैनात दिखाए गए हैं, लेकिन वास्तविकता में प्रतिदिन केवल 7 से 8 कर्मचारी ही काम पर आते हैं। इससे वार्ड की सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार सुपरवाइज़र को कर्मचारियों की कमी की समस्या बताई जा चुकी है, लेकिन हर बार छुट्टी का बहाना बनाकर टालमटोल की जाती है। यही वजह है कि सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं चल पा रही है।उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 36 रुड़की का सबसे बड़ा वार्ड है और इसमें कम से कम 35 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में मात्र 7–8 कर्मचारियों के भरोसे काम चलाया जा रहा है। इसके कारण कूड़ा समय पर उठ नहीं पाता और गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रामपुर रोड पर लगे कूड़ेदान की हालत भी काफी खराब है। साहिल ने बताया कि वहां 10 से 15 दिन तक कूड़ा जमा रहता है, जिसकी सफाई नहीं की जाती। इस वजह से आसपास के लोग बेहद परेशान हैं।लोगों का कहना है कि कूड़ेदान की सफाई नियमित रूप से न होने के कारण न केवल दुर्गंध फैलती है, बल्कि मच्छर और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। पार्षद प्रतिनिधि साहिल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो वह नगर निगम कार्यालय के सामने धरना देंगे। उन्होंने कहा कि यह जनता की स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ा गंभीर मुद्दा है, इसलिए अब चुप नहीं बैठा जाएगा।मुख्य नगर आयुक्त ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि वार्ड में 17 कर्मचारियों की तैनाती है, लेकिन उनमें से केवल 7–8 कर्मचारी ही नियमित रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो कर्मचारियों से कहासुनी के बाद भी सफाई कार्य प्रभावित हुआ था। इस पर सुपरवाइज़र और एस आई को निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मचारियों को तत्काल वार्ड में सफाई कार्य के लिए भेजा जाए ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।इसके अलावा उन्होंने कहा कि कूड़ेदान में आसपास के रेस्टोरेंट, होटल और चिकन विक्रेताओं द्वारा वेस्ट डाले जाने से सफाई में समस्या आती है। इसके समाधान के लिए विशेष सफाई टीम को समय-समय पर सफाई करने और दवाई का छिड़काव करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम अब तेजी से कार्रवाई करेगा, ताकि उन्हें गंदगी और बीमारियों से राहत मिल सके। वहीं, पार्षद प्रतिनिधि ने भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर वार्डवासियों में भारी रोष है और नगर निगम पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए जा रहे है।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।



