वरिष्ठ नागरिकों के लिए रुड़की में जल्द बनेगा डे-केयर सेंटर : मेयर ने दिया आश्वासन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 29 सितम्बर 2025।
रुड़की नगर निगम में वरिष्ठ नागरिकों के हितों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में परिषद का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल और मेयर प्रतिनिधि एवं समाजसेवी ललित मोहन अग्रवाल से उनके कैंप कार्यालय पर मिला। मुलाकात का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं और उनके लिए प्रस्तावित डे-केयर सेंटर की प्रगति पर चर्चा करना था।प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को याद दिलाया कि बीते मार्च माह में परिषद की ओर से रुड़की में एक वरिष्ठ नागरिक डे-केयर सेंटर स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इस पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी के लिए परिषद ने मेयर से सीधे संवाद किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा और इस अवसर पर यदि नगर निगम की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को डे-केयर सेंटर की सौगात दी जाए तो यह सभी बुजुर्गों के लिए एक विशेष उपहार होगा।इस पर मेयर अनीता अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रुड़की में शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन और देखभाल के लिए एक आधुनिक डे-केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस दिशा में औपचारिक कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है और मार्च 2026 से पहले यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।मेयर प्रतिनिधि और रुड़की के सक्रिय समाजसेवी ललित मोहन अग्रवाल ने भी वरिष्ठ नागरिक परिषद के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि नगर निगम इस योजना को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा, “मैं इस विषय को लेकर अत्यधिक चिंतित हूं और नगर निगम के स्तर पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुविधा देना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इसका परिणाम बहुत जल्द सभी को दिखाई देगा।”आज हुई वार्ता को प्रतिनिधिमंडल ने अत्यंत सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण बताया। परिषद के महासचिव डॉ. विकास गोयल, प्रो. कमलेश चन्द्रा, बीना सिंह, हर्ष प्रकाश काला, आर. पी. सिंह, प्रेम सरीन और प्रमोद सैनी सहित कई वरिष्ठ सदस्य इसमें शामिल रहे।वरिष्ठ नागरिक परिषद का मानना है कि डे-केयर सेंटर की स्थापना से बुजुर्गों को एक ऐसा स्थान मिलेगा जहां वे अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे। यहां उन्हें स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मेलजोल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। परिषद ने कहा कि यह कदम न केवल वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और खुशहाल बनाएगा, बल्कि समाज में बुजुर्गों के सम्मान और सक्रिय भागीदारी को भी सुनिश्चित करेगा।नगर निगम की इस पहल से रुड़की के हजारों बुजुर्गों को राहत और सहयोग मिलेगा। परिषद ने मेयर और उनके प्रतिनिधि का सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में वरिष्ठ नागरिकों को यह बहुप्रतीक्षित सौगात अवश्य मिलेगी।



