September 13, 2025

दीक्षांत समारोह 2025: आईआईटी रुड़की में शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार का उत्सव

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, 2 सितंबर 2025। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की अपना 25वां दीक्षांत समारोह आगामी 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को भव्य स्तर पर आयोजित करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, समारोह को संबोधित करेंगे।समारोह में कुल 2,614 स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें 1,267 स्नातक, 847 स्नातकोत्तर और 500 पीएच.डी. शोधार्थी (संयुक्त एवं दोहरी उपाधियों सहित) शामिल हैं। इनमें 602 छात्राएँ भी सम्मिलित हैं।

अतिथि एवं आयोजन

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व अध्यक्ष, एनसीवीईटी, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिशासक परिषद अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी करेंगे। वहीं, विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल दूसरे सत्र में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

आज, 2 सितंबर को आईआईटी रुड़की के जेम्स थॉमसन भवन स्थित सीनेट हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक प्रो. के.के. पंत, उप निदेशक प्रो. उदय प्रताप सिंह और शैक्षणिक मामले कुलशासक प्रो. एन.के. नवानी उपस्थित रहे।

प्रो. पंत ने कहा –
“दीक्षांत समारोह हमारे छात्रों की मेहनत और लगन का उत्सव है। यह उनके भविष्य के उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के रूप में परिवर्तन का प्रतीक है। माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रो. कलसी की उपस्थिति हमारे लिए गौरव की बात है। विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल का मार्गदर्शन भी छात्रों को प्रेरित करेगा।”

प्रो. उदय प्रताप सिंह ने कहा –
“यह अवसर न केवल स्नातकों की उपलब्धियों का जश्न है बल्कि आईआईटी रुड़की की 178 वर्षों की उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र सेवा की विरासत का भी प्रतीक है।”

वहीं, शैक्षणिक मामले कुलशासक प्रो. एन.के. नवानी ने जानकारी दी कि –
“इस वर्ष कुल 2,614 छात्रों को डिग्रियाँ दी जाएँगी, जिनमें बड़ी संख्या में शोधार्थी और छात्राएँ शामिल हैं। यह संस्थान की सामाजिक प्रभाव और ज्ञान परंपरा की निरंतरता है।”

विशेष आकर्षण

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, आईआईटी रुड़की निदेशक प्रो. पंत ने दीक्षांत समारोह का प्रचार वीडियो भी लॉन्च किया, जिसमें संस्थान की उपलब्धियों और छात्रों की सफलता की झलक प्रस्तुत की गई।

👉 संक्षेप में:

तारीख: 5 सितंबर 2025

स्थान: आईआईटी रुड़की

मुख्य अतिथि: डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री

उपाधियाँ प्रदान: 2,614 (स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी)

विशिष्ट अतिथि: प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी

अध्यक्षता: डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी

यह आयोजन आईआईटी रुड़की की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र निर्माण की भावना को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!