September 13, 2025

2027 चुनाव की तैयारी: कांग्रेस ने संगठन सर्जन अभियान को दी नई दिशा

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की में संगठन सर्जन अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने आगामी रणनीति पर चर्चा की और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ा संदेश दिया।

रुड़की ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और जिला रुड़की ग्रामीण के पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संगठन सर्जन अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा के साथ आगामी चुनाव की तैयारी करनी होगी। प्रेस वार्ता में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि संगठन सर्जन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आगामी दिनों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी और उनके नेतृत्व में नीचे की सभी इकाइयों को भी परिपूर्ण किया जाएगा। विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनावी मोड में रहता है क्योंकि वे लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते और समाधान की कोशिश करते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और जिला रुड़की ग्रामीण के पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने कहा कि संगठन सर्जन अभियान का उद्देश्य है कि कांग्रेस पार्टी की जमीनी स्तर तक मजबूत इकाइयां बनाई जाएं। हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जा सकें और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें।इस मौके पर बड़ी संख्या में कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!