September 13, 2025

झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया,हार्वेस्टिंग बोरवेल का किया उद्घाटन

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
झबरेड़ा।नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का जन्मदिवस नगर पंचायत कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, बोर्ड के सभी सभासद, नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर चेयरमैन किरण चौधरी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।कार्यक्रम में चेयरमैन किरण चौधरी ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि झबरेड़ा की जनता उनके परिवार की तरह है। नगरवासियों के सुख-दुख में वे बराबर की हिस्सेदार हैं।अपने जन्मदिवस के अवसर पर चेयरमैन किरण चौधरी ने हार्वेस्टिंग बोरवेल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि बरसात का पानी व्यर्थ न जाए, बल्कि उसे एकत्र कर जलस्तर को बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाए, इसी उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत कार्यालय में तुरंत पहुँचकर समाधान प्राप्त करें।नगर पंचायत झबरेड़ा के सिविल इंजीनियर हेम सिंह ने मौके पर उपस्थित लोगों को हार्वेस्टिंग बोरवेल के महत्व और इसके कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!