दाल का मुल्य कम करने को लेकर राशन डीलरों ने एस डी एम देवेन्द्र सिंह नेगी को दिया ज्ञापन

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
दाल का मुल्य कम करने को लेकर राशन डीलरों ने दिया एस डी एम देवेन्द्र सिंह नेगी को दिया ज्ञापन ।
आज क्षेत्र के सरकारी राशन वितरण करने वाले राशन डीलरों ने एक ज्ञापन एस डी एम देवेन्द्र सिंह नेगी को सौंपा जिससे उसके द्वारा मांग की गई है की जो दाल का वितरण सरकारी सस्ते गल्ले को किया जा रहा है उस दाल का मुल्य 79 रुपए प्रति किलोग्राम सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है जो कि बाजार के मूल्य से अधिक है जिसे राशन डीलरों को राशन कार्ड धारकों को दाल देना मुश्किल हो रहा है कार्ड धारक भी दाल लेने से मना कर देते हैं और सरकार द्वारा राशन डीलरों को बार बार दाल उठाने के लिए कहा जा रहा है वही राशन डीलरों का कहना है कि अगर सरकार दाल के मूल्य को कम कर दे तो राशन कार्ड धारकों दाल लेने में भी मुश्किल नहीं होगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
ज्ञापन देने वालो में रुड़की राशन यूनियन के अध्यक्ष अनीस अहमद गोड़ , नारसन से रघुवीर सिंह ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष राशिद मलिक सहित अनेको राशन डीलर मौजूद रहे