कोतवाली रुड़की पुलिस ने 24 घंटे में किया मंदिर चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 25 अगस्त 2025: दिनांक 23 अगस्त 2025 को शाकुंभरी एनक्लेव स्थित हनुमान मंदिर से शिवलिंग, पीतल के दिए, थाली, शेषनाग और दान राशि चोरी होने की घटना सामने आई। वादी डॉ. सम्राट सिंह द्वारा कोतवाली रुड़की में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।पुलिस कार्रवाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। उपनिरीक्षक सूरत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज और चैकिंग के माध्यम से चोरी का खुलासा किया और संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. समीर पुत्र मतीन अहमद, निवासी भारत नगर, रुड़की
2. नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर, निवासी भारत नगर, रुड़की
3. सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार, निवासी भारत नगर, रुड़की
बरामद माल:
01 पीतल का शिवलिंग
पीतल का दीप (जलाने वाला दिया) मय टूटा हुआ स्टैंड
01 पीतल का लोटा
01 टूटी छोटी घंटी
01 छोटा नाग मय स्टैंड, पीतल की धातु का
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक सूरत शर्मा
HC युनुस बेग
कांस्टेबल 1115 नरेश जोशी
कांस्टेबल 839 नीरज नेगी
कांस्टेबल रंगमोहन
कांस्टेबल 95 सुरेंद्र लाल
गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।