रुड़की: खंजरपुर वार्ड-4 की रामधाम कॉलोनी में जलभराव को लेकर आक्रोश, स्ट्रीट लाइट बंद होने से बढ़ा खतरा

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 21 अगस्त
रुड़की के खंजरपुर वार्ड नंबर 4 स्थित रामधाम कॉलोनी में बरसात के बाद जलभराव की समस्या ने स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। गलियों में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी में खेलने को मजबूर हैं, जिससे डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। पानी रुकने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे लोग संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं।इतना ही नहीं, कॉलोनी में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। अंधेरे के कारण रात में चोरी की घटनाओं का खतरा मंडरा रहा है और लोग चैन की नींद तक नहीं सो पा रहे हैं। वहीं, बरसात में बाहर निकलने वाले जंगली जानवर भी लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर खंजरपुर वार्ड न.4 के पार्षद और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इससे लोगों में गहरा आक्रोश है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि प्रशासन और पार्षद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।अब देखना होगा कि इन लोगों की समस्या का समाधान आखिर कब तक हो पाता है।इस मौके पर सगीर,फिरोज,इरशाद, इंतजार,मुन्तजिर,साहिल,निसार,राजेश,कासिफ,महफूज, अकमल,दानिश, शहनाजर अली,इंतेज़ार ,सलीम ,ज़हीर,एज़ाज़ अहमद, सोनू,हिना, शौकीन,हसीन,मुंतज़िर, शाहनज़र,शाहना, समीर आदि मौजूद रहे।