हरिद्वार में दवा कंपनियों का निरीक्षण,मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं उजागर ,बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट पर सख्त कार्रवाई

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 14 अगस्त 2025 — अपर आयुक्त के निर्देश पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने कनखल, हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स, होलसेल प्रतिष्ठानों एवं दवा निर्माण कंपनियों का निरीक्षण किया। कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने किया उनके साथ औषधि निरीक्ष हरीश सिंह और मेघा मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं। विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के दवाओं का क्रय-विक्रय नहीं किया जाएगा। साथ ही, लाइसेंस से संबंधित किसी भी बदलाव जैसे कॉम्पिटेंट पर्सन का परिवर्तन या पता परिवर्तन की सूचना पूर्व में विभाग को देना अनिवार्य होगा और आवश्यक संशोधन कराना पड़ेगा।संयुक्त टीम जिसमें वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, हरिद्वार एवं सीडीएससीओ निरीक्षक दल शामिल थे, जिन्होंने एम/एस हीरल लेबोरेट्रीज़ (रुड़की) और एम/एस ओम साई फार्मा पैक (सिडकुल, हरिद्वार) के लिए डब्ल्यू.एच.ओ. प्रमाणपत्र नवीनीकरण का कार्य किया।इसके अलावा, रुड़की स्थित हील एंड क्योर फ़ार्मास्यूटिकल्स का निरीक्षण दिल्ली के औषधि निरीक्षक के साथ मिलकर किया गया। कंपनी को नियमों के अनुपालन के निर्देश दिए गए। विभाग ने यह भी बताया कि नारकोटिक और सायकोट्रॉपिक दवाइयों का निर्माण करने वाली कंपनियों की निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि सभी गतिविधियां विधि-नियमों के तहत हों।