सैनी आश्रम विवाद पर राम सिंह सैनी का भावुक बयान—“समाज में टकराव नहीं देखना चाहता”,संरक्षक पद से दिया इस्तीफ़ा

(ब्योरो– दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 10 अगस्त — सैनी आश्रम कमेटी में चल रही उठापटक के बीच लंबे समय बाद पूर्व गृह मंत्री और सैनी आश्रम के संरक्षक राम सिंह सैनी मीडिया के सामने आए। उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा आश्रम कमेटी के अध्यक्ष अनिल सैनी को सौंपा गया है।राम सिंह सैनी ने कहा कि वह 2009 से लगातार सैनी आश्रम के संरक्षक पद पर रहे और समाज के लिए कार्य करते रहे, लेकिन अब स्वास्थ्य कारणों से जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सैनी आश्रम में दो लाख रुपये देकर सबसे पहले उन्होंने ही काम शुरू कराया था, जिसके बाद से समाज का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहा।उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोगों द्वारा पद को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था और समाज में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। “मैं सैनी समाज में आपसी विवाद नहीं देखना चाहता। मेरा सर्व समाज है, और मैं युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करूंगा,” उन्होंने कहा इस्तीफे पर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग इसे फर्जी बता रहे हैं, वे अदालत में जाकर चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका स्तर नहीं है कि वह किसी को जवाब दें।इस मौके पर डॉ. राजेंद्र सैनी, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, हुकम सिंह, रूप राम सैनी, वैभव सैनी, प्रधान विकास सैनी, विनय सैनी, कामेश्वर सैनी, अनिल सैनी, संजय सैनी, विमल सैनी, इसम सिंह सैनी, अमित सैनी, अतुल सैनी, सोनू सैनी समेत बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।