September 13, 2025

एनसीसी का प्री थल सेना शिविर प्रथम फोनिक्स विश्वविद्यालय में शुरू, 554 कैडेट्स ले रहे विशेष सैन्य प्रशिक्षण

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वावधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, रुड़की में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर प्रथम का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 7 अगस्त 2025 से संचालित हो रहा है, जिसमें हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूलों और उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों से आए 554 एनसीसी कैडेट्स और 9 सहयोगी एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।दिन-रात चलने वाले इस गहन प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को शस्त्र संचालन, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान लगाना, फील्ड सिग्नलिंग आदि का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैडेट्स के बायोमेट्रिक पंजीकरण के साथ शिविर का विधिवत प्रारंभ किया गया।प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत, चयनित कैडेट्स 22 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाले प्री थल सेना कैंप द्वितीय में प्रतिभाग करेंगे, जो कि इसी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने इस शिविर के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर फोनिक्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन चैरब जैन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और देशसेवा की भावना को मजबूत करते हैं।इस शिविर में डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आलोक कांडवाल, अकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, सेकंड ऑफिसर पारस कुमार, सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर अनुज कुमार, केयरटेकर शाहिना प्रवीन और उपासना, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल समेत एनसीसी के अधिकारीगण तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा कैडेट्स के प्रशिक्षण और शिविर संचालन की जिम्मेदारी संभाली जा रही है।इसके अतिरिक्त, ईएसएम, सूबेदार, हवलदार, और प्रशासनिक स्टाफ – जैसे कि रवि कपूर, सुरेश अवस्थी, किरन, मीनाक्षी, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, सुभाष, राजवीर, सुनील, राकेश, रविंदर आदि – कैडेट्स की आवश्यकताओं और व्यवस्था पर सतत निगरानी रख रहे हैं।यह शिविर न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से कैडेट्स को तैयार कर रहा है, बल्कि उनमें राष्ट्रभक्ति, सेवा और नेतृत्व के मूल्यों को भी सशक्त बना रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!