चैरब जैन के संयोजन में लगा आठवां विशाल चिकित्सा शिविर, 600 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, उत्तरकाशी आपदा में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS)
मालवीय चौक स्थित वेंकट हॉल में रविवार को एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.के. सिंह ने किया। यह शिविर वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चैरब जैन के संयोजन में आयोजित किया गया।
यह आठवां विशाल चिकित्सा शिविर था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने पहुँचकर विभिन्न रोगों की जांच कराई और निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।शिविर का शुभारंभ करते हुए सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने कहा, “मनुष्य धन तो कई प्रकार से कमा सकता है, लेकिन समाज सेवा और मानव कल्याण जैसे कार्य वे ही कर पाते हैं, जिन्हें भगवान विशेष कृपा से चुनते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह वाक्य हमारे पूर्वजों की दूरदृष्टि और अनुभव का प्रतीक है।”इस अवसर पर आयोजक चैरब जैन ने कहा कि उन्हें अपने बुज़ुर्गों से मानवता की निःस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा मिली है, जो भगवान महावीर की शिक्षाओं का प्रताप है। उन्होंने शिविर में आए सभी डॉक्टरों और सहयोगियों का आभार जताया।स्वास्थ्य शिविर में लगभग एक हजार मरीजों की निःशुल्क जांच की गई, जबकि 600 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया।
इस शिविर में श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल, वेलियन गिरी हिल्स नर्सिंग होम, संजीवनी डेंटल क्लिनिक और सैनी डायग्नोस्टिक्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नेत्र रोग, मोतियाबिंद, स्त्री रोग, बाल रोग और दंत रोग जैसे रोगों की जांच की और मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर के समापन पर उत्तरकाशी आपदा में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, साथ ही समाजसेवा में अग्रणी व्यक्तियों और पत्रकारों का सम्मान भी चैरब जैन द्वारा किया गया।यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का माध्यम बना, बल्कि समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देने वाली प्रेरणादायक पहल के रूप में भी याद रखा जाएगा।