न्यायालय से फरार चल रहे मोनू को झबरेड़ा पुलिस ने दबोचा

(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट/KNEWS18)
29 जुलाई 2025 – झबरेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटों की तामील सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम मोनू पुत्र फुल सिंह है, जो ग्राम बसवाखेड़ी, थाना कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार का निवासी है। मोनू के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।झबरेड़ा पुलिस टीम ने दिनांक 29 जुलाई 2025 को अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे मस्कन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त: मोनू पुत्र फुल सिंह, निवासी ग्राम बसवाखेड़ी, थाना कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: अपर उप निरीक्षक सूरज नेगी, कांस्टेबल हरपाल
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय से प्राप्त सभी गैर-जमानती वारंटों की तामील प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जा रही है, और आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।