मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना: CDO की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक,ग्राम चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

ब्योरो(दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
हरिद्वार, 28 जुलाई।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्रामों के चयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) द्वारा योजना के उद्देश्य एवं शासन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारियों (BDOs) द्वारा चिन्हित ग्रामों की जानकारी पूर्ण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सभी BDOs को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों एवं मापदंडों का गहन परीक्षण करते हुए विस्तृत प्रस्तुतीकरण एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि तभी जनपद के दो आदर्श ग्रामों का अंतिम चयन किया जा सकेगा।
बैठक में परियोजना निदेशक DRDA, सहायक परियोजना निदेशक DRDA सहित बहादराबाद, भगवानपुर, लक्सर, खानपुर, नारसन और रुड़की के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।