September 13, 2025

हरिद्वार – गैर कानूनी समिति का विरोध, सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का ऐलान—फर्जी संस्था का होगा बहिष्कार

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की। सैनी सभा (रजि.) हरिद्वार एवं सैनी आश्रम ज्वालापुर की कार्यकारिणी द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में आगामी 3 अगस्त 2025 को सैनी आश्रम, ज्वालापुर में होने वाली आमसभा की बैठक की घोषणा की गई। इस बैठक में सैनी सभा के सभी सदस्यों एवं सैनी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

प्रेस को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि सैनी सभा जनपद हरिद्वार (रजि.) की निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त हो गया था, लेकिन संस्था के कुछ पदाधिकारियों ने सैनी समाज को गुमराह करते हुए आपराधिक षड्यंत्र के तहत गलत तरीके से हस्ताक्षर एकत्रित किए और एक अवैध संस्था “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” का गठन कर लिया। इस समिति का उद्देश्य सैनी आश्रम को हड़पना और समाज की भागीदारी को सीमित करना प्रतीत होता है। वक्ताओं ने कहा कि इस फर्जी संस्था के लोग समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और समाज में अपना जनाधार खो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने जो बैठक बुलाई थी, उसमें समाज का समर्थन नहीं मिला और उपस्थित लोगों में से अधिकांश ने उनके प्रस्तावों को खारिज कर दिया।आमसभा की बैठक में सैनी सभा जनपद हरिद्वार (रजि.) और सैनी आश्रम ज्वालापुर के विधिवत संचालन हेतु कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिन पर चर्चा के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। साथ ही सभा के चुनाव भी कराए जाएंगे, जिसमें सैनी समाज के सभी इच्छुक और नियमों के अनुसार सदस्य बनने वाले लोगों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति संस्था में पदाधिकारी रहते हुए समाज विरोधी कार्यों में लिप्त रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जाएगा।प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजकों ने सैनी समाज के सभी लोगों से 3 अगस्त को सुबह 10:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की और बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सैनी, संरक्षक एडवोकेट महक सिंह सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सैनी, पंकज सैनी (धनपुरा), शुभम सैनी, नवीन सैनी (अध्यक्ष, सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति), अरुण सैनी (बाजूहेड़ी), पवन सैनी (हरचंदपुर), पूर्व अध्यक्ष नरेश सैनी, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी राकेश सैनी, किसान नेता संजीव सैनी, अनूप सिंह सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी (पूर्व मंत्री), कुंवर पाल सैनी (प्रधान, सलेमपुर राजपूतान), योगेंद्र सैनी (डाडा जलालपुर), सचिन सैनी (धीर माजरा), रवि सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!