सांसद इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के सपा नेता समीर आलम, योगेंद्र राणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा की ओर से लोकसभा सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक महिला सांसद का अपमान नहीं है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला है।समीर आलम ने कहा कि एक ओर सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर एक निर्वाचित महिला सांसद के लिए इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि योगेंद्र राणा ने न केवल इकरा हसन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि बिना किसी डर के अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा की, जो साफ़ दर्शाता है कि अब अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं रह गया है।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर छोटी-मोटी बातों को लेकर आम लोगों के खिलाफ तो तुरंत कार्रवाई की जाती है, लेकिन एक महिला सांसद के खिलाफ की गई इस घिनौनी टिप्पणी पर अब तक कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया है।समीर आलम ने कहा, “जिस व्यक्ति का नाम योगेंद्र राणा है, वह राणा कहलाने लायक नहीं है। असली राणा वो होता है जो महिलाओं के सम्मान के लिए तलवार उठाए और रणभूमि में अपने प्राण न्योछावर कर दे, न कि किसी महिला का अपमान करे। राजपूतों का इतिहास महिलाओं की रक्षा के लिए लड़े गए युद्धों से भरा पड़ा है। ऐसे में करणी सेना और राणा समाज की चुप्पी इतिहास के खिलाफ है।” उन्होंने करणी सेना और राणा समुदाय से अपील की कि वे आगे आकर इस बयान की निंदा करें और योगेंद्र राणा के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।समीर आलम ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार योगेंद्र राणा के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई नहीं करती और उसे सज़ा नहीं दिलाती, तो समाजवादी पार्टी और जनता महिलाओं के सम्मान की रक्षा करना जानती है।